Gmail Kya Hai ? Gmail account Kaise banaye : How To Create or Make a Gmail Account without Phone Number
जीमेल (Gmail) क्या है ? जीमेल अकाउंट (Gmail ID) कैसे बनाए - What is Gmail ? How To Make a Gmail Account
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की एक जीमेल अकाउंट (Gmail ID) कैसे बनाए
How to Create (Make) a Gmail Account and how to create gmail account without phone number
दोस्तों जीमेल ने आज की दुनिया मे अपनी अलग ही पहचान बना रखी है आप किसी भी वेबसाइट पे जाओ या किसी भी अप्प को ओपन करो आप को ईमेल का नाम तो वहाँ दिख ही जाएगा
अब ये ईमेल (Email) क्या बला है ? हाहाहा घबराओ मत बताता हूँ
ईमेल (Email) :-
दोस्तों ईमेल ही हैं जो बहुत महत्पूर्ण है जीमेल ईमेल को बनाने की एक ऑफिसियल(सैफ) वेबसाइट है जीमेल गूगल के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी फ्री सर्विस है जो आज इंटरनेट पर हर जगह काम आती है चाहे आप व्हाट्सप अकाउंट बनाओ या कोई फेसबुक अकाउंट या फिर किसी भी वेबसाइट पे रजिस्ट्रेशन करो आप से आप का ईमेल मांगा जाता है
अब ये सब लोग ईमेल (Email) मांगते क्यों है 😭 इनको हमारे ईमेल (Email) से क्या काम ?
तो दोस्तों ये सब लोग हमसे हमारी भलाई के लिए कह लो या खुद की भलाई के लिए भी कह सकते हो लिए हम से हमारा ईमेल मांगते है जैसे व्हाट्सप (what's app), फेसबुक (facebook) , इंस्टाग्राम (instagrame) जैसी कंपनी की बात करे तो ये हम से हमारी भलाई के लिए ही ईमेल (Email) मांगते है ताकि हमारी अकाउंट की सेफ्टी (security) की जानकारी हमे मिलती रहे या फिर जब भी हम अपना पासवर्ड (passoword) बदले तो हमे उसकी जानकारी और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी हमे मिलती रहे
जब भी हमसे हमारा ईमेल (Email) मांगा जाता है उसके बाद से वो वेबसाइट (website) आप को वेबसाइट की जानकारी ईमेल के जरिये देना प्रारंभ कर देती है
क्या हर जगह अपना ईमेल (Email) देना सैफ (Secure) है ?
वैसे तो अपना ईमेल (Email) हर जगह देना कोई बुरा नहीं है पर फिर भी आप अपना ईमेल (Email) वही दे जहाँ की जानकरी की आप को बहुत जरुरत हो क्योंकि हर जगह यदि आप अपना ईमेल दे दोगे तो आप का जीमेल बिना काम की मेल से भर जाएगा तो जहाँ आप को लगे की ईमेल देना जरूरी है वही अपना ईमेल दे किसी और वेबसाइट के लिए आप अपना दूसरा ईमेल बना लो और वो यूज़ करो
तो बहुत हुई बातें अब जानते है की जीमेल (Gmail) पर अकाउंट कैसे बनाए
1. सब से पहले आप को जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए लिंक पे जा सकते है या chrome पे सर्च करे create a Gmail account
जीमेल (Gmail) पर अकाउंट कैसे बनाए How to Create a Gmail Account : How to Make a gmail id without Phone Number
तो बहुत हुई बातें अब जानते है की जीमेल (Gmail) पर अकाउंट कैसे बनाए
1. सब से पहले आप को जीमेल की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा जिसके लिए आप नीचे दिए लिंक पे जा सकते है या chrome पे सर्च करे create a Gmail account
2. यहाँ आने के बाद आप को create a Gmail account पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप को नीचे के पेज जैसा एक पेज मिलेगा यहाँ आप को create an account पर क्लिक करना होगा
3. जैसे ही आप create an account पर क्लिक करेंगे आप को नीचे के जैसा एक पेज दिखेगा यहाँ आप को नाम के जगह वो नाम लिखना है जिस नाम से आप अपना जीमेल बनाना चाहते है
4. इसके बाद username मे वो नाम लिखना है जिस नाम से आप अपना ईमेल अकाउंट बनाना चाहते है
कई बार username गलत बता देता है क्यो की उस नाम से पहली ही किसी की ईमेल आईडी होती है अगर आप के साथ भी ऐसा होता है तो आपको नीचे एक suggest का ओप्पशन दिखेगा आप वहाँ से कोई भी नाम सेलेक्ट कर लीजिए
5. इसके बाद आप से आप का पासवर्ड माँगेगा यहाँ आप को कम से कम 8 नंबर या नाम जो आप को याद रहे वो लिखना है यहाँ दो बार पासवर्ड का ओप्पशन है याद रहे दोनो बॉक्स मे एक ही पासवर्ड डाले
दोस्तों पासवर्ड आप की सिक्योरिटी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है तो पासवर्ड ऐसा डाले जो कोई पता ना लगा सके
इसके बाद आप को next बटन पर क्लिक करना होगा
6. जैसे ही आप next बटन पर क्लिक करेंगे आप को नीचे की पेज जैसा एक पेज दिखेगा यहाँ आप को अपना देश (इंडिया) सेलेक्ट कर के अपना फ़ोन नंबर डालना होगा जो की बाद मे अगर आप को अपना पासवर्ड चेंज करना होगा तब काम आएगा इस लिये फ़ोन नंबर वही डाले जो आप के पास हो किसी और के पास नहीं
8. इसके बाद वाली बॉक्स मे आप को अपना जन्मदिन की तारीख लिखनी है
9. अगले बॉक्स मे आप को आप को अपना gender मतलब अगर आप लड़का हो तो male लड़की हो तो female और अन्य हो तो other पर क्लिक करना है
इसके बाद आप को next button पे क्लिक करना होगा
10. next बटन पर क्लिक करने के बाद आप को नीचे के पेज जैसा एक पेज देखेगा यहाँ पेज पर आप को नीचे एक arrow(⇩) दिखेगा आप को इस arrow पर क्लिक करते रहना है जब तक ये arrow रहता है और फिर आप को एक agree का बटन दिखे गए यहाँ आप को यहाँ क्लिक करना है
तो दोस्तों बन गई आप की नई जीमेल (ईमेल ) अकाउंट (Account)...
ये ब्लॉग कैसा लगा कमेंट (Comment) कर के जरूर बताना अगर अच्छा लगा होतो हमे फॉलो करना ना भूले और साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हे भी इस से मदद मिल जाए
ब्लॉग को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों
how to make a gmail account
how to create a new gmail account
how to make a new gmail account
how to make gmail id
how to open a new gmail account
how to create gmail account without phone number
how to make new google account
how to create gmail id
how to create google account without phone number
how to create gmail account in phone
how to make a google account without a phone number
how can i create a gmail account
how to make email id on gmail
how to create new gmail id
how to create new gmail account in mobile
how to start a new gmail account
@ujjwalsharma1244
wow thanks for kind information
ReplyDelete